
उरई, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एक दंपति ने अपने दामाद पर अपनी बेटी और पोते के अपहरण का झूठा आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंपति के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।
दरअसल, उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरारखेड़ा निवासी माला बाई पत्नी रंजीत ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना देते हुए बताया कि उनके दामाद चिराग ने उनकी बेटी मनीषा और पोते विक्की का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और पाया कि आरोप झूठे हैं। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष चुरखी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि आवेदिका की बेटी मनीषा अपने पति चिराग के पास रहती हुई मिली और पोता विक्की भी सुरक्षित मिला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान विक्की ने बताया कि उसके मम्मी और पापा के बीच प्रॉपर्टी का केस चल रहा है और उसे चाचा मोनू के पास भेजा गया था ताकि चिराग को फंसाया जा सके। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि आवेदिका माला बाई और उसके पति रंजीत ने झूठी सूचना दी है। इस पर पुलिस को झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने के संबंध उनके ही खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है और रंजीत को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
