CRIME

नशे के सौदागर पर पुलिस की स्ट्राइक: हेरोइन का सप्लायर और दस हजार का इनामी रोहित उर्फ काकू गिरफ्तार

नशे के सौदागर पर पुलिस की स्ट्राइक: हेरोइन (चिट्टा) का सप्लायर और दस हजार का इनामी रोहित उर्फ काकू गिरफ्तार

जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की सूचना पर शनिवार को हनुमानगढ़ डीएसटी ने हेरोइन के सप्लायर को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपित रोहित उर्फ काकू अरोड़ा (31) निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन खुद स्वयं नशे का आदी है और नशे की सप्लाई कर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन ने बताया कि राजस्थान क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर हनुमानगढ़ डीएसटी द्वारा वांछित इनामी आरोपी रोहित और काकू को पकड़ा गया।

गौरतलब है कि 31 वर्षीय रोहित उर्फ काकू अरोड़ा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 56 का रहने वाला है। वह खुद नशे का आदी है और पिछले लम्बे समय से हेरोइन के धंधे में सक्रिय था। टीम को सूचना मिली थी कि वह न केवल स्मैक बेचता है, बल्कि नए युवकों को भी इस नशे की लत में फंसा रहा है। आरोपित के बारे में टीम को प्राप्त आसूचना की पुष्टि होने के बाद धरपकड़ की कार्रवाई की गई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top