Uttar Pradesh

पुलिस का जनता में विश्वास और सहयोग मजबूत करना पहली प्राथमिकता: अशोक कुमार मीणा

हरदोई में नवागत एसपी अशोक कुमार मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया, रिज़र्व पुलिस लाइंस में सलामी

हरदोई, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता के साथ पुलिस का विश्वास और सहयोग मजबूत करना पहली प्राथमिकता होगी।

नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद रिजर्व पुलिस लाइन में एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दाैरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारियाें ने एसपी का स्वागत किया। पत्रकाराें से बातचीत के दाैरान एसपी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियाें काे दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ पुलिस का विश्वास और सहयोग मजबूत करना प्राथमिकता होगी। शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी पहली जिम्मेदारी है।सभी त्याेहाराें काे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। ड्यूटी के प्रति सभी पुलिस कर्मियाें काे ईमानदार से बरतने काे कहा है। —————-

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top