Haryana

पानीपत: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय को किया मजबूत

आठ मरला स्थित पार्क में जनसंपर्क एवं संवाद कार्यक्रम संवाद करते डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स

पानीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पानीपत पुलिस द्वारा शनिवार को आठ मरला स्थित पार्क में जनसंपर्क एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने इस दौरान वार्ड की विभिन्न कालोनियों के उपस्थित मौजिज व्यक्तियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी पुलिस से संबंधित समस्याओं को जाना और मौके पर ही थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को इनका समाधान करने के निर्देश दिए।

उप पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम से बचाव, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों व नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी नागरिकों को जागरूक किया।

साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस तभी प्रभावी ढंग से कार्य कर सकती है जब समाज का सहयोग उसे प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों की सूचना समय पर मिलना पुलिस के लिए अत्यंत आवश्यक है। पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और सहयोग से ही एक सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच विश्वास, सहयोग एवं समन्वय को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। जिससे अपराधों पर पूर्णत अंकुश लगया जा सके। इस दौरान थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमिंद्र, आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोबिन, वार्ड नंबर 19 के पार्षद योगेश शर्मा, तिलक राज मिगलानी, यशपाल शर्मा, शशि गोसाई, अंशुल शर्मा, विक्रम गोस्वामी, राजू कुंडू, कपिल मिगलानी, जोगिंदर पाल शर्मा, सुरेश आहूजा, देवांश शर्मा सहित काफी संख्या में कॉलोनी निवासी मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top