Uttrakhand

दून जा रहे यमुनोत्री विधायक के काफिले को पुलिस ने रोका, सरकार विरोधी नारेबाजी

विधानसभा का सीएम हाउस कूच फ्लॉप, समर्थकों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ की  नारेबाजी
देहरादून प्रदर्शनकारियों को रोकते हुए पुलिस जगह जगह

उत्तरकाशी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देहरादून सीएम हाउस कूच को लेकर देहरादून जा रहे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के काफिले को पुलिस ने जगह-जगह रो दिया है।

धरासू चिन्यालीसौड़ से जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मसूरी-देहरादून मार्ग चुनाखाला के पास रोक दिया। पुलिस का कहना जेसीबी मशीन खराब होने से सड़क बंद हैं, लेकिन विधायक संजय डोभाल ने आरोप लगाया कि सरकार उनके घेराव कार्यक्रम को रोक रही है।

डोभाल ने कहा उनके समर्थकों को पुलिस जगह-जगह रोक रही है। वह समर्थकों के साथ पैदल देहरादून के लिए निकल पड़े हैं। सड़क बंद होने से घंटों लोग फंसे रहे। दोनों तरफ लंबा जाम लगा है।

उधर यमुना घाटी से बड़कोट आदि स्थानों से देहरादून प्रर्दशन के लिए पालिकाध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल के नेतृत्व में जा रहे काफिले को भी पुलिस ने डामटा , नैनबाग, खड़ा पत्थर में ही रोक दिया। इससे नाराज समर्थकों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top