सिलीगुड़ी,17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने गुरुवार रात छापा मारकर पुजारी और 21 वर्षीय दूल्हे को विवाह मंडप से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनजेपी थाना अंतर्गत अंबिकानगर स्थित पुजारी अमृत गांगुली के घर पर एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का विवाह कराया जा रहा था। दूल्हा पीयूष रॉय सज धज कर मंडप पर बैठे हुए थे। नाबालिग लड़की और होने वाले दूल्हे के परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे। लड़की नाबालिग होने की वजह से पुजारी अमृत गांगुली पड़ोसियों और प्रशासन की जानकारी के बिना चुपके से विवाह संपन्न करा रहे थे। इधर जैसे एनजेपी थाने की पुलिस को बाल विवाह की जानकारी मिली वे विवाह समारोह में पहुंच गए। इसके बाद दूल्हा और पुजारी को विवाह समारोह से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार