CRIME

प्रयागराज: हत्या मामले में फरार आरोपित के घर पुलिस ने चस्पा किया संपत्ति कुर्क करने की नोटिस,कराया मुनादी

हत्यारोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए पुलिस टीम का छाया चित्र
हत्यारोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए पुलिस टीम का छाया चित्र
हत्यारोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए पुलिस टीम का छाया चित्र

प्रयागराज, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम ने रविवार को न्यायालय के आदेश पर हत्या मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपित के घर हाजिर होने के लिए कुर्क करने की चेतावनी नोटिस चस्पा करने के साथ मुनादी कराया। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश के रहने वाले बलबीर सिंह की हुई हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित रफात हुसैन पुत्र सादिक हुसैन गिरफ्तारी से बचने के लिए लुकछुप कर कहीं रह रहा है।

इस संबंध में खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम ने रविवार को मुकदमा अपराध संख्या 8/2025 धारा 103(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता से संबंधित अभियुक्त रफात हुसैन पुत्र सादिक हुसैन निवासी राजरुपपुर थाना धूमनगंज प्रय़ागराज जो की गिरफ्तारी से बचने के लिये लुक छिप कर रह रहा है। इसके विरूद्ध न्यायालय सीजेएम प्रयागराज से जारी उद्घोषणा के तहत धारा 84 बीएनएसएस के क्रम में प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद और चौकी प्रभारी कर्बला, चौकी प्रभारी राजरूपपुर धूमनगंज व थाना स्थानीय के पुलिस बल के साथ राजरूपपुर क्षेत्र में मुनादी कराते हुए अभियुक्त रफात हुसैन के घर पर न्यायालय द्वारा जारी 84 बीएनएसएस का उद्घोषणा चस्पा किया । तत्पश्चात सार्वजनिक स्थान राजरूपपुर तिराहा , पीएनबी बैंक ,पोस्ट ऑफिस राजरूपपुर, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन व कालिन्दीपुरम चौराहे पर मुनादी कराते हुए धारा 84 बीएनएसएस का उद्घोषणा चस्पा करायी गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top