Madhya Pradesh

थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर देशभर के सभी थानों में टॉप 9 में

थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर देशभर के सभी थानों में टॉप 9 में

भोपाल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष देश के सभी थानों का मूल्यांकन कर, दस सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाता है। इसी तारतम्य में सत्र 2024-25 में मप्र के थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित किया गया है।

अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की स्थिति, पुराने मामलों के निपटारे, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि और मैदानी सर्वे के आधार पर किए गए मूल्यांकन के बाद थाना मल्‍हारगढ़, जिला मंदसौर को देशभर के थानों में से नौवां स्थान प्राप्त हुआ है।

इसकी घोषणा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) द्वारा अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन, रायपुर, छत्तीसगढ़ में की गई । उक्त सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डीजीपी कैलाश मकवाणा ने यह जानकारी दी ।

डीजीपी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने मध्य प्रदेश के अन्य थानों को भी उत्कृष्ट बनाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।

वार्षिक अभिलेख और मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर होता है मूल्यांकन :

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आपराधिक आंकड़ों और महिलाओं, कमजोर वर्ग, संपत्ति संबंधी अपराध तथा गुमशुदा व अज्ञात शवों की पहचान के प्रयासों के निराकरण के आधार पर देश के सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने थानों की रैंकिंग के लिये विभिन्न 70 पैमाने तय किए थे। मूल्यांकन के बाद मध्यप्रदेश से थाना मल्‍हारगढ़, जिला मंदसौर का चयन किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किए गए सभी थानों का मूल्यांकन उनके वार्षिक अभिलेख एवं मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है। जिसमें अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की स्थिति, पुराने मामलों के निपटारे, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि, थाना भवन, साफ-सफाई, नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधा एवं गृह मंत्रालय द्वारा चयनित स्वतंत्र टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों, शिकायकर्ताओं से पूछताछ कर मूल्यांकन किया जाता है। इन सभी मापदंडों पर मूल्यांकन के बाद मल्हारगढ़, जिला मंदसौर को 9वां स्थान प्राप्त हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा