Uttar Pradesh

ओमप्रकाश राजभर को मिली धमकी मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

ओमप्रकाश राजभर

बलिया, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार शाम को इसकी पुष्टि करते हुए कि सुभासपा के महासचिव अरुण राजभर ने एक्स पर पोस्ट के जरिए लाइव आकर आरोप लगाया था कि करणी सेना बलिया नाम की फेसबुक आईडी से सुभासपा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी दी गई है। कहा कि ओमप्रकाश राजभर यूपी और बिहार समेत अन्य राज्यों में गरीबों की आवाज बन रहे हैं। इसे देखकर विरोधी हताश और निराश हैं।

अरुण राजभर ने करणी सेना बलिया के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग डीजीपी और एसपी से की है। साथ ही ओमप्रकाश राजभर के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग भी की। हालांकि, इस मामले में करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं दो फेसबुक आईडी चलाता हूं, जिनसे इस प्रकार की कोई धमकी नहीं दी गई है। यह सब ओमप्रकाश राजभर द्वारा अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए किया गया है।

एसपी ने साेमवार काे बताया कि सोशल मीडिया पर दी गई धमकी को लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच करने के निर्देश साइबर को दिए गए हैं। जांच के उपरांत मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top