पलवल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में कालड़ा कॉलोनी निवासी आशा सेठी का पर्स ऑटो में सफर के दौरान पॉलीबैग काटकर चोरी हो गया। पर्स में करीब साढ़े तीन हजार रुपये नकद और सोने की बालियां व टॉप्स थे। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, आशा सेठी बल्लभगढ़ से ऑटो में सवार होकर पलवल बस अड्डे तक पहुंचीं। गुरुनानक अस्पताल के पास ऑटो से उतरकर वह पैदल बस अड्डे तक गईं। वहां से उन्होंने रेहड़ी से केले खरीदे और फिर एक अन्य ऑटो से अपने घर कालड़ा कॉलोनी के लिए रवाना हुईं। उस समय तक उनका पर्स उनके पॉलीबैग में सुरक्षित था।
घर पहुंचने के बाद जब उन्होंने पॉलीबैग देखा तो पाया कि उसका एक किनारा कटा हुआ था और अंदर रखा पर्स गायब था। पर्स में नकदी के अलावा सोने की बालियां और टॉप्स भी रखे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने पॉलीबैग को ब्लेड या किसी धारदार वस्तु से काटकर पर्स निकाल लिया।
कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल और ऑटो रूट के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपित का पता लगाया जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पलवल शहर व कैंप थाना क्षेत्र में ऑटो में सफर के दौरान पॉकेटमारी और पर्स चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। बढ़ती घटनाओं से आम नागरिकों में चिंता का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
