West Bengal

पुलिस ने सुलझाई अपहरण कांड की गुत्थी, अपहृत व्यक्ति की बरामदगी के साथ छह आरोपित धराये

अपहरण व्यक्ति की कुशल वापसी पुलिस की  मिलीबड़ी कामयाबी

न्यू बैरकपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

न्यू बैरकपुर इलाके में एक व्यक्ति के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस की तत्परता और तेज तर्रार कार्रवाई से महज कुछ घंटों में न केवल पीड़ित को सकुशल बरामद किया गया, बल्कि इस मामले में शामिल छह आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बयान जारी करके बताया गया कि मामले को सुलझा लिया गया है।

घटना की शुरुआत एक जुलाई 2025 की तड़के तीन बजे हुई, जब न्यू बैरकपुर के सिद्धा टाउन, लॉट-104, मध्यमग्राम, सोदपुर रोड निवासी सुदीपा रॉय ने न्यू बैरकपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पति, सौमित्र रॉय, जो 29 जून को सुबह 9:00 बजे घर से काम पर निकले थे, दो दिन बीत जाने के बावजूद वापस नहीं लौटे। एक जुलाई को उनके मोबाइल से एक संदेश आया जिसमें लिखा था कि उन्हें बंधक बना लिया गया है और रिहाई के बदले पांच लाख की फिरौती की मांग की गई है।

इस गंभीर शिकायत के आधार पर न्यू बैरकपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(3), 308(2) और 308(4) के तहत मामला संख्या 197/25 दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की। न्यू बैरकपुर थाने की एक विशेष टीम ने जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर बिधाननगर नॉर्थ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में छापेमारी की। छापे के दौरान पीड़ित सौमित्र रॉय को बंधन से मुक्त कराया गया और वहां मौजूद छह आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां पुलिस रिमांड की याचिका दायर की जाएगी ताकि अपहरण की साजिश, फिरौती की योजना और इसमें शामिल अन्य संभावित आरोपितों के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे आर्थिक उद्देश्य और सुनियोजित षड्यंत्र की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top