Haryana

जींद: पंचकूला में सहायक प्रोफेसर के हमलावरों को गिरफ्तार करे पुलिस

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए प्राध्यापक।

जींद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थानीय इकाई ने गुरूवार को प्राचार्य कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर पंचकूला सेक्टर-1 के राजकीय महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पर हुए जानलेवा हमले की घोर निंदा की। दोपहर को सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एकजुट होकर डीसी कार्यालय पहुंचे और प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए तथा महाविद्यालय परिसरों और उनके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। शिक्षकों ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से दिन दिहाड़े एक शिक्षक पर हमला हुआ है, वह पूरे शैक्षणिक समाज के लिए चिंता का विषय है और इससे विद्यार्थियों में भी असुरक्षा का माहौल पैदा होता है। ऐसी घटनाएं न केवल शिक्षक की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज के बौद्धिक परिवेश पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और यदि वही सुरक्षित नहीं रहेगा तो शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शिक्षकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और दोषियों को उदाहरण प्रस्तुत करने लायक कठोर दंड दिया जाए। यदि समय रहते प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। इस अवसर पर डा. राजेश बूरा, डा. सुमिता आशरी, रवि कुमार, गुरदीप, प्रीति, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top