
मीरजापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र मेले में आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। इसी सेवाभाव का उदाहरण मंगलवार को विंध्यधाम में तब देखने को मिला जब मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए भदोही जिले से आईं 104 वर्षीय वृद्ध महिला को पुलिसकर्मियों ने सहयोग कर सुगमता से देवी के दर्शन कराए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में नवरात्र मेला को सकुशल और निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व व्यवस्था की गई है। मां विंध्यवासिनी, मां कालीखोह और मां अष्टभुजा धाम में तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता और सहयोगभाव से व्यवहार कर रहे हैं, जिससे भक्तों को सहज अनुभव मिल रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर की मौजूदगी में पुलिसकर्मी सूर्यबली और रवि यादव ने 104 वर्षीय वृद्धा को मंदिर परिसर में विशेष सहयोग प्रदान किया। दर्शन के बाद वृद्ध महिला ने भावविभोर होकर पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद दिया और उनके व्यवहार की सराहना की। भक्तों का कहना है कि नवरात्र जैसे विशाल आयोजन में पुलिस द्वारा दिखाए गए संवेदनशील रवैये से श्रद्धालुओं में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है। मां के दरबार में भक्ति के साथ मानवता और सेवा का यह अद्भुत संगम श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
