CRIME

मोबाइल से प्रेम संबंध बना शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपि‍त को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत आरोप‍ित द्वारा मोबाइल से प्रेम संबंध बनाकर व शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म क‍िया। पीड़‍िता की श‍िकायत पर लैलूंगा पुल‍िस ने आरोप‍ित को गि‍रफ्तार कर आज रव‍िवार को न्‍याय‍िक र‍िमांड पर जेल भेज द‍िया है।

लैलूंगा थाना से जारी व‍िज्ञप्‍त‍ि के अनुसार एक किशोरी द्वारा 25 जुलाई को थाना लैलूंगा में आवेदन प्रस्तुत कर आरोपि‍त अक्षय सिदार (उम्र 20 वर्ष) के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पीड़िता द्वारा बताया गया कि आरोपि‍त ने दिसंबर 2024 में मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर प्रेम संबंध बनाया तथा मार्च 2025 में अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए।

तबीयत बिगड़ने पर आरोपि‍त द्वारा पीड़िता को उसके घर छोड़कर संपर्क बंद कर दिया गया। आवेदन के आधार पर थाना लैलूंगा में अपराध रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 197/ 2025 धारा 137(2),351(2), 64(2)(एम), 87 बीएनएस 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपि‍त अक्षय सिदार को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top