
सिरसा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, छीना झपटी व अन्य संगीन मामलों वांछित 168 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने शुक्रवार बताया कि पिछले 14 दिनों में 28 मामले दर्ज कर वांछित आरोपियों सहित 104 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, छीना झपटी व अन्य संगीन मामलों में 28 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या के मामलें में वांछित पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को भी सिरसा पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक के तहत गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संगीन मामलों में संलिप्त 30 लोगों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, जिस पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। एसपी ने कहा कि जहां नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपति का ब्यौरा जुटाया कर उसे जब्त करवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसके अतिरिक्त दो नशा तस्करों की संपति को भी चिंहित कर कर लिया है, जिसे शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन की मदद से जब्त करवाई जाएगी है।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में ऑपरेशन ट्रैक डाउन कारगर साबित हुआ है,जहां पुलिस न केवल कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसी है, बल्कि अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी निर्णायक कार्रवाई की है। एसपी ने कहा कि यह आँकड़े केवल संख्या नहीं, बल्कि सिरसा पुलिस की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं जो जिला के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात तत्पर है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ भी हमारा महा अभियान जारी है जो भी व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी तथा उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजकर ही दम लेंगे। आमजन से भी अनुरोध है कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma