Jharkhand

छिनतई गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, दर्जनों से वसूला जब्त

थाने में जब्त बाइक

रामगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में बाइकर्स गैंग का उत्पात अचानक काफी बढ़ गया है। राह चलती महिलाओं के गले का चेन छीनकर भागने वाले लोग शहर में घुस आए हैं।

पुलिस ने छिनतई गिरोह की हरकतों को एक चुनौती के रूप में लिया है। रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने छिनतई गिरोह को पकड़ने के लिए बुधवार को शहर में सघन अभियान चलाया। इस दौरान पटेल चौक से लेकर नई सराय और कोठार पुल से लेकर थाना चौक तक जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान उन सभी बाइक वालों को रोका गया, जिनपर पुलिस को संदेह था। पुलिस ने बाहरी नंबर के बाइक, बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों, ट्रिपल लोड बाइकर्स और डबल हेलमेट पहने संदिग्ध बाइक को भी रोक कर जांच की और कई बाइक को जब्त कर लिया गया।

इस दौरान दर्जनों बाइक के दस्तावेज पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाए। कई लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। कई लोग दूसरे के नाम पर खरीदी गई बाइक को ड्राइव कर रहे थे। सभी बाइक को रामगढ़ थाना परिसर में लगाया गया और उनके दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। सभी बाइक के मालिकों को जुर्माना लगाया गया और फिर पुख्ता दस्तावेज के आधार पर ही उन्हें छोड़ा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top