Jharkhand

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब किया जब्‍त, एक गिरफ्तार

गिरफ्तार गिरफ्ता आरोपी व जप्त शराब

दुमका, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में खपाने जा रहे अवैध शराब की बड़ी खेप पिकअप वैन में लदे शराब को जब्‍त करते हुए जिला के काठीकुंड पुलिस ने एक को गिरफ्तार करते हुए गुरूवार को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपित वाहन का चालक जामताड़ा थाना क्षेत्र के उदलबानी गांव निवासी लखन महतो है। जानकारी के अनुसार काठीकुंड पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का महिंद्रा पिकअप वाहन से अवैध शराब लादकर काठीकुंड की ओर लाया जा रहा है। इसके बाद पदाधिकारी को सूचित करने के बाद इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस चांदनी चौक पहुंच जांच में जुट गई। पुलिस को शिकारीपाड़ा- काठीकुंड रोड में वाहन जांच के दौरान शिकारीपाड़ा की ओर से सफेद रंग का महिंद्रा पिकअप आते हुए दिखा। जांच के बाद पुलिस ने पिकअप वाहन (जेएच-10 बीजी 3014) में भारी मात्रों में अवैध शराब की खेप को बरामद किया।

पूछताछ के दौरान चालक ने बताया की गाडी में सब्जी लोड है। जांच करने पर पिकअप में लोड सामग्री की जांच में पाया गया कि सब्जी के खाली प्लास्टिक के कैरेट के नीचे में बहुत सारा बंद कार्टून है।

कार्टून को एक-एक कर खोलने पर उसने उसमें ऑफिसर चॉइस जिसमें फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा हुआ कागज का पाउचनुमा 180 एमएल का व्हिस्की बरामद किया गया। वहीं अवैध शराब का कारोबारी जामताड़ा जिला के का मनोज मंडल भागने में सफल रहा। इस संबंध में उपरोक्त दोनों के खिलाफ काठीकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध विदेशी शराब को पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने की योजना थी। पुलिस ने इस दौरान कुल 105 कार्टून में लगभग 908 लीटर विदेशी शराब जब्‍त किया।

छापेमारी दल में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार