औरैया, 02 (Udaipur Kiran) । जनपद के सदर थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र अंतर्गत मिहौली स्थित मुरूथल फैमिली ढाबा औरैया-इटावा एनएच-19 पर पुलिस ने सोमवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। मौके से चार ट्रक जब्त कर गेहूं, चावल और चीनी की भारी मात्रा में बरामदगी की गई है। पुलिस ने इस मामले में आठ अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पूर्ति निरीक्षक प्रीतम कुमार तिवारी विकास खंडऔरैया द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार सूचना मिली थी कि ग्राम मिहौली के पास मुरूथल ढाबे पर खड़े ट्रकों से सरकारी अनाज की अदला-बदली हो रही है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चार ट्रकों को कब्जे में ले लिया।
बरामद अनाज का विवरण
171 बोरी गेहूं (85.50 क्विंटल),325 बोरी चावल (162.90 क्विंटल),40 किग्रा लूज चावल,245 बोरी चीनी (122.90 क्विंटल),40 किग्रा लूज चीनी
नामजद आरोपी
विनीत पांडे (फर्म – लक्ष्मी ट्रेडर्स),कंचन देवी,जावेद कुमार (ट्रक चालक, इटावा),प्रियांशु (ट्रक चालक, इटावा),राजकुमार तिवारी,अशोक सिंह (ट्रक चालक, औरैया),सुभाष चंद्र (औरैया),रामजी तिवारी (मिहौली, औरैया)
सीओ सिटी दृष्टि सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी सरकारी खाद्यान्न को खुले बाजार में बेचने हेतु अवैध रूप से अदला-बदली कर रहे थे, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम की गंभीर अवहेलना है। इस पर थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 640/25, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस नेटवर्क में कोई अन्य अधिकारी या कारोबारी भी तो संलिप्त नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
