Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा में अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 87 वाहनों को किया गया जब्‍त

जांजगीर-चांपा में अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 87 वाहनों को किया गया जप्त, 4200 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण पकड़ा गया

जांजगीर-चांपा, 18 जून (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने आज बुधवार को अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्यवाही की और 87 वाहनों को अवैध रेत उत्खनन, परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

इन वाहनों में 77 ट्रेक्टर, 9 हाईवा एवं 1 जेसीबी वाहन शामिल हैं। इसके अलावा, थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भादा में 4200 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण पकड़ा गया और भंडारण के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई है।

जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए 9 टीमें गठित की गई थीं और जिले के सीमाओं पर नाकेबंदी कर कड़ी कार्रवाई की गई थी। गठित टीमों में जिले के एसडीएम/तहसीलदार, नायब तहसीलदार/थाना प्रभारियों एवं खनिज विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही शामिल थी ।

अवैध रेत उत्खनन के मामले में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 (5) तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन, 1957 की धारा 21 (5) के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में जिले के पुलिस, राजस्व, खनिज विभाग के टीम के अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा ।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top