CRIME

एजीटीएफ की सूचना पर पुलिस ने 2.16 करोड़ का डोडा पोस्त किया जब्त

एजीटीएफ की सूचना पर पुलिस ने 2.16 करोड़ का डोडा पोस्त किया जब्त

जयपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर नागौर जिले की पांचौड़ी पुलिस ने एक खेत में छापा मार 1441 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ 16 लाख रुपए बताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि भेड़ गांव का श्रवणराम विश्नोई (40) अपने खेत में अवैध डोडा पोस्त छिपाए बैठा है। सूचना की पुष्टि होते ही स्थानीय थाना पांचौड़ी टीम को अवगत कराया गया। टीम ने आरोपी श्रवणराम के खेत पर छापा मारा। पुलिस ने वहां से 50 कट्टों में भरा 1441 किलो डोडा पोस्त बरामद किया और मौके से ही आरोपी श्रवण राम को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में श्रवणराम ने बताया कि उसने बताया कि यह डोडा पोस्त उसे तीन दिन पहले जोधपुर जिले के थाना करवड़ अंतर्गत भवाद निवासी दिनेश बिश्नोई ने पिकअप से सप्लाई किया था। वह इसे टांकला गांव के अखा राम जाट को डिलीवर करने वाला था। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े दिनेश और अखाराम सहित अन्य सभी लोगों की तलाश में जुट गई है।

इस सफल कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत, उप निरीक्षक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, महावीर सिंह, हेमन्त शर्मा, सन्नी जांगिड़, मोहन भूरिया, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, गंगाराम, जितेन्द्र, गोपाल धाबाई, विजय सिंह, और चालक दिनेश शर्मा शामिल थे। इस ऑपरेशन की सफलता में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह की विशेष भूमिका और कांस्टेबल जितेंद्र व सत्येंद्र शर्मा का तकनीकी सहयोग सराहनीय रहा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top