Madhya Pradesh

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के घर पुलिस की सर्चिंग शुरू

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के घर पुलिस की सर्चिंग शुरू
अब्दुल रज्जाक

जबलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिस्ट्री शीटर अब्दुल रज्जाक के नेटवर्क पर पुलिस की जोरदार कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिये गये अब्दुल रज्जाक के बेटे सरफराज, भाई मेहमूद, भतीजे अजहर व साथी सज्जाद को लेकर पुलिस अधिकारी भारी बल के साथ आज शनिवार ओमती रपटा स्थित घर पहुंचे। इस दौरान लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। रज्जाक के घर पर ताला लगा होने के कारण करीब एक घंटे तक पुलिस ने चाबी मिलने का इंतजार किया। लेकिन जब घर का ताला नहीं खुला तो पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई। हालांकि पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है लेकिन उसकी सर्चिंग जारी है। वैसे अब्दुल रज्जाक बीते कई माह से जबलपुर केंद्रीय जेल में बंद है।

उल्लेखनीय है कि रज्जाक गैंग के 50 हजार इनामी फरार चार सदस्य सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित ओलिव रिसॉर्ट में पहुंचे थे, जिसपर जबलपुर पुलिस ने सिवनी पुलिस के साथ मिलकर चारों को पकड़ लिया। वे यहां पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। पुलिस की गिरफ्त में आए रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई मोहम्मद मेहमूद, भतीजा अजहर और साथी सज्जाद से दो कार और एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई थी। सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आज हो रही सर्चिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच मौके पर ओमती सीएसपी के नेतृत्व में बेलबाग, घमापुर, लार्डगंज, ओमती, सिविल लाइन थाने का पुलिस मौजूद रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top