धर्मशाला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाहरी राज्यों खासकर पंजाब से बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग राइडिंग व ओवरस्पीड कर रहे युवाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए चालान किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग कांगड़ा की ओर से ट्रैफिक नियमों की अवेहलना को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं जिला कांगड़ा में स्थापित 10 से अधिक इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम आईटीएमएस से ऑनलाईन चालान भी किए जा रहे हैं। जिसमें बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग व ओवर स्पीड से घूम रहे बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं पर अब नकेल कसना शुरू कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों खासकर पंजाब के युवा सावन माह की अष्टमी मेले के इन दिनों में बाईकों पर सवार होकर श्री चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, श्री ब्रजेश्वरी, चांमुडा मंदिर, बैजनाथ, बाबा बालक नाथ, भागसूनाग-मैक्लोडगंज और कुल्लू के मणिकर्ण में पहुंच रहे हैं। लेकिन युवा बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के साथ बाइकों को ओवर स्पीड चलाते हुए आम देखे जा सकते हैं। इनकी दर्जनों बाईक के एक साथ सड़कों पर चलने से हादसे का खतरा भी बना रहता है। युवा पंजाब के जो अक्सर सावन माह पर कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठों, कुल्लू के मणिकर्ण जाते हैं, हो हल्ला करते हुए और बेढंग तरीके से बाईक को चलाते हुए सड़कों से गुजरते हैं, जिससे हादसे का खतरा भी बना रहता है। लोगों के मुताबिक बाहरी राज्यों से बाईकों पर सवार होकर आने वाले युवा यातायात नियमों की उल्लंघना करते हुए आम देखे जा सकते हैं। जोर-जोर से शोर शराबा करते हुए सड़कों से गुजरते हैं। कई जगहों पर रहागीरों से लड़ते हुए भी देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस बार कई स्थानों पर हिमाचल में सड़कों के किनारे खड़ी बाईक में लगे हुए हेलमेट भी अपने साथ ले जा रहे हैं।
उधर एएसपी कांगड़ा अदिति सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों से पहुंच रहे युवकों के लगातार यातायात नियमों की अवेहलना करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब पुलिस की ओर से विशेष अभियान चालान के लिए चलाया जा रहा है, साथ ही आईटीएमएस कैमरों से भी ऑनलाईन चालान किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
