Haryana

जींद : नशे में वाहन चला रहे 11 चालकों पर पुलिस का शिकंजा

ट्रक चालक की जांच करते हुए यातायात पुलिस।

जींद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । यातायात पुलिस ने नशा कर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा है। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव विशेष अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी निगरानी रखना और उन्हें कानूनी शिकंजे में लेना था।

अभियान के दौरान यातायात पुलिस और जिला पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की। जांच के दौरान 11 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पकड़ा। इनमें से पांच वाहन चालकों के वाहनों को मौके पर ही जब्त किया गया जबकि छह अन्य चालकों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत चालान किए गए।

गुरूवार को यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि रात के समय नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले चालक न केवल स्वयं की जान को खतरे में डालते हैं, बल्कि अन्य लोगों और वाहन चालकों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं। ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top