Uttrakhand

छत फाड़कर घर में घुसी पुलिस, बचाई युवक की जान

युवक की जान बचाते पुलिस कर्मी

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्यामपुर थाना क्षेत्र में गंभीर परिस्थितियों से आजिज आकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। बीती देर शाचम चंडी घाट बस्ती में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही चौकी चंडी घाट पर नियुक्त थाना श्यामपुर के कांस्टेबल विनीत व तेजेन्द्र तत्काल मौके पर पहुंचे। एक पुलिस कर्मी द्वारा युवक को अपनी बातों में लगाकर ध्यान डायवर्ट किया, दूसरे ने बंद कमरे की छत की टीन उखाड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और पंखे पर लटके युवक को समय रहते नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी पुरी नगर, चंडी घाट बस्ती थाना श्यामपुर है।

पता चला कि युवक घरवालों की डांट से नाराज होकर कमरे में बंद हो गया था और डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। युवक की घर की स्थिति दुखद है। युवक की एक बहन मानसिक रूप से विकलांग है। दूसरी बहन दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। युवक की माँ थर्ड स्टेज ब्लड कैंसर से पीडि़त हैं। पिता श्मशान घाट के पास दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। युवक ने 12वीं पास की है तथा वर्तमान में बेरोजगार है एवं परिवार का इकलौता बेटा है।

परिजनों द्वारा बताया कि युवक काफी समय से गुमशुम रहता है और डिप्रेशन की स्थिति में जीवन समाप्त करने की सोच रहा था। लेकिन हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बचा ली गई। वर्तमान में युवक को चौकी चंडी घाट लाकर उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है, ताकि उसे मानसिक रूप से स्थिर किया जा सके और वह दोबारा ऐसा कदम न उठाए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top