
हरिद्वार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छठ पूजा के दौरान पैर फिसल जाने के कारण एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह छठ पूजा के दौरान रुड़की स्थित गंगा घाट पर आरती स्थल पर बिहार के गोपालगंज निवासी धनु सिंह पुत्र हरिमोहन गंगा में डूब गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
हालांकि छठ पूजा के चलते मौके पर पीएसी के तैराक दल के जवान भी मौजूद थे, जिन्होंने बोट के सहारे युवक को सुरक्षित गंगा की तेज धारा से बाहर निकाला। सकुशल बाहर निकाले जाने पर युवक ने पुलिस जवानों का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
