पौड़ी गढ़वाल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के नीलकंठ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम 112 कंट्रोल रूम से थाना लक्ष्मणझूला को सूचना मिली कि नीलकंठ रोड पर पटना वाटरफॉल बैंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है । सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कार में सवार सभी पांच लोगों को गहरी खाई से मुख्य सड़क पर निकाला गया। जिसके सभी घायलों को इंटरसेप्टर वाहन और स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लक्ष्मणझूला पहुंचाया गया।
वाहन में सवार दो महिलाओं को गंभीर चोट आई है लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि घायलों की पहचान शिवम अग्रवाल, सोनम, रिद्धिमा, शिवांश अग्रवाल और सोनल अग्रवाल के रूप में हुई है। बताया कि सभी एक ही परिवार के सदस्य है और सपरिवार गाजियाबाद से ऋषिकेश ओर नीलकंठ घूमने आए थे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
