Madhya Pradesh

अशोकनगर: कुएं में गिरे काले हिरण को पुलिस ने सुरक्षित निकाला

अशोकनगर: कुयें में गिरे काले हिरण को पुलिस ने सुरक्षित निकाला

अशोकनगर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बीस फीट गहरे कुयें में गिरे काले हिरण को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस ने जीव संरक्षण हेतु साहसिक कार्य किया है।

दर असल शुक्रवार की शाम जिले के कदवाया थाने को डायल 112 पर सूचना मिली कि एक खेत में बने गहरे कुयें में काला हिरण गिर गया है और पानी में घायल अवस्था में तैर रहा है। पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा से निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी कदवाया नवल सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

लगभग 20 फीट गहरे कुआं, जिसमें लगभग 15 फीट तक पानी भरा हुआ था, में एक काला हिरण जीवित अवस्था में घायल एवं थका हुआ तैर रहा था। हिरण की स्थिति नाजुक होने के कारण थाना प्रभारी द्वारा वन विभाग की टीम का इंतजार किए बिना त्वरित निर्णय लेते हुए स्वयं नेतृत्व में बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।

पुलिस बल एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से रस्सियों के माध्यम से सावधानीपूर्वक प्रयास कर हिरण को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस टीम द्वारा न केवल त्वरित निर्णय लेकर समय पर कार्यवाही की गई, बल्कि घायल हिरण को सकुशल कुंए से बाहर निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कदवाया पुलिस टीम की इस संवेदनशील एवं त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई, साथ ही कहा गया कि पुलिस का कार्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनसेवा एवं जीव संरक्षण में भी तत्पर रहना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

स्थानीय नागरिकों द्वारा भी पुलिस टीम की तत्परता, संवेदनशीलता एवं साहस की सराहना की गई। पुलिस की यह पहल न केवल जन-जन में सकारात्मक संदेश देने वाली है, बल्कि यह दर्शाती है कि अशोकनगर पुलिस हर परिस्थिति में जनता एवं जीव-जंतुओं की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top