Uttrakhand

पुलिस ने नाबालिग अपहृता को सकुशल किया बरामद, आरोपित गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पौड़ी गढ़वाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।पुलिस ने अपहृता नाबालिग को एक युवक के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया है। मामला राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुआ था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को कोतवाली पौड़ी में राजस्व क्षेत्र निवासी संजय सिंह द्वारा शिकायत दी थी कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से कॉलेज के लिए गई थी, जो अभी तक घर नहीं पहुंची है। बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पौड़ी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामला राजस्व क्षेत्र से संबंधित होने के पर शून्य प्राथमिकी को नायब तहसीलदार पौड़ी द्वारा रेगुलर पुलिस को भेजा गया। बताया कि गुमशुदा नाबालिग को आरोपी गौरव कुमार निवासी चिन्डालू, पौड़ी के साथ बरामद किया।

बताया कि नाबालिग के बयानों के आधार पर मुकदमे में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक लक्ष्मी सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक वेद प्रकाश, हेका दिनेश नेगी, अनिल बिजल्वाण शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top