
-विद्युत करेंट लगने से हुई थी मौत-मौत के बाद दोस्त ने छिपाया शव
पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन वार्ड नंबर-12 निवासी टेम्पू चालक शिवपूजन की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी और मृतक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है।
साथ ही इस घटना में संलिप्त मृतक के दोस्त ध्रुव महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के वक्त दोनों का टावर लोकेशन घटनास्थल पर ही मिला जबकि घटना के बाद मृतक का लोकेशन नहीं मिला और आरोपी दोस्त पहुंच गया हरसिद्धि। ऐसे में शक की सुई सीधे आरोपी ध्रुव महतो पर गया और उसने खोल दिया घटना का राज। मिली जानकारी के अनुसार, ध्रुव महतो ने अपने खेत में फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर नग्न बिजली के तार लगाए थे। रात में इन तारों में विद्युत सप्लाई होती थी। घटना वाली रात भी इन तारों में विद्युत प्रवाहित की गई थी। लेकिन ध्रुव दिन में तार की लाइन काटना भूल गया।
इसी बीच उसने शिवपूजन को फोन कर खेत में बुलाया। जब शिवपूजन वहा पहुंचा तो दोनों के बीच खाने पीने के बाद बक झक हुई और धक्का मुक्की भी हुआ। इस दौरान शिवपूजन नग्न बिजली की तार के चपेट में आ गया , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ध्रुव उसके शव को वहां से उठाकर झाड़ियों में छिपा दिया और फिर हरसिद्धि चला गया।शिवपूजन 4 अगस्त को खाना खाकर घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्त ध्रुव महतो से मिलने जा रहा है। जब पत्नी ने उसे तीन बजे फोन किया, तो उसका फोन बंद था। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जब धुव से पूछताछ की गई, तो उसने कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया।
इसको लेकर पत्नी ने 5 अगस्त को पुलिस को जानकारी दी। इस बीच ग्रामीणों ने जब झाड़ियों में शव को देखा, तो पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। पुलिस की तत्परता से 12 घंटे में मामले का खुलासा हुआ और ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष पीपरा अंजन कुमार ने बताया है कि घटना का शीघ्र उद्भेदन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी महत्वपूर्ण है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
