CRIME

धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित के खाते में पुलिस ने वापस कराए एक लाख रुपये

साइबर सेल द्वारा पीड़ित को खाते में वापस कराए गए एक लाख रूपये का पत्र देते हुए छाया चित्र

प्रयागराज, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के दारागंज थाने की साइबर सेल टीम ने गत दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित के खाते से निकाले गए एक लाख रुपये गुरूवार को वापस कराया। यह जानकारी नगर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शाण्डिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि दारागंज थाना क्षेत्र के अलोपीबाग निवासी रमेश कुमार केसरवानी ने 9 जुलाई को पुलिस को सूचना दिया कि उनके मोबाइल में एपीके फाइल इंस्टाल कर ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करते हुए 100,000 रुपये ट्रांसफर करा लिये गये हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की। पीड़ित ने यह शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत किया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकले हुए 100,000 रुपये को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क थाना दारागंज द्वारा होल्ड कराया। साइबर हेल्प डेस्क दारागंज ने 13 नवंबर को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराये हुए सम्पूर्ण धनराशि 100,000 रूपये आवेदक के खाता में वापस करा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल