West Bengal

झाड़ग्राम में सड़क पर गिरी ₹1.16 लाख की राशि, पुलिस ने घंटों में लौटाई

झाड़ग्राम पुलिस

झाड़ग्राम, 4 अक्टूबर (हिस.) झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेड़ा ग्राम में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक की छोटी सी चूक ने बड़ी चिंता का रूप ले लिया। स्थानीय निवासी प्रत्युष कुमार बेरा बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल से एक लाख 16 हजार की भारी-भरकम राशि सड़क पर गिर गई, जिसका उन्हें तुरंत पता नहीं चल सका।

घटना लगभग दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद सतर्क प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।

पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहायता के चलते कुछ ही घंटों में उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई, जिसने सड़क से गिरी हुई रकम उठाई थी। तत्पश्चात पूरी राशि 1.16‌ लाख रुपये बरामद कर सुरक्षित रूप से बेरा को लौटा दी गई।

अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने पर प्रत्युष बेरा ने पुलिस और स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल पुलिस की फुर्ती और आधुनिक तकनीक की वजह से ही संभव हो पाया।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top