
हरिद्वार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी गए या खोए मोबाइल की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 38 मोबाइल फोन की रिकवरी की है, जिनकी कीमत लगभग पांच लाख से अधिक आंकी गई है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार खोये हुये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड चुके लोगों को आज उनके मोबाइल सौंप दिए गए। इन लाेगाें ने इसे दीपावली का उपहार बताते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के प्रति आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
