West Bengal

पुलिस ने खोए हुए 28 मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाया

खोये हुए मोबाइल सौंपते भक्तिनगर पुलिस थाना प्रभारी अमित अधिकारी

सिलीगुड़ी, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फ़ोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। भक्तिनगर पुलिस थाना प्रभारी अमित अधिकारी ने अपने हाथों से मंगलवार को असली मालिकों को सौंपा।

दरअसल, हाल ही में पुलिस थाने को कई मोबाइल फ़ोन गुम होने की शिकायतें दर्ज कराई गई थी। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 28 फ़ोन बरामद करने में सफलता हासिल किया। जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में सभी मोबाइल मालिकों को सौंप दिए गए। फ़ोन वापस पाकर मालिक बेहद खुश थे।

कई लोगों ने कहा कि फ़ोन खोने के बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन फ़ोन वापस मिलने से वे खुश है। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

भक्तिनगर पुलिस थाना प्रभारी अमित अधिकारी ने कहा, यह सिर्फ़ मोबाइल फ़ोन बरामद करने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि आम लोगों का विश्वास और सुरक्षा बहाल करने का एक प्रयास है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top