
पानीपत, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के समालखा में पुलिस वाले की मौजूदगी में कुछ युवकों ने एक ऑटो चालक पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस जहां मूकदर्शक बनी रही वहीं लोग बीच बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पपर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता पप्पू ने बताया कि वह ऑटो चलता है। उसने हरिद्वार की बुकिंग ली थी। ऑटो में तेल डलवाने जा रहा था कि पेट्रोल पंप के पास कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर पुराना बस अड्डा पर खड़ी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उन्हें चौकी में जाने के लिए कहा। इस दौरान युवक उसका पीछा करते हुए पुराना बस अड्डा के पास पहुंच गए। उसने कहा कि पुलिस के सामने ही दोबारा लाठी डंडों से आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा और ऑटो नहीं चलाने देने की धमकी देकर भाग निकले । चौकी इंचार्ज जितेंद्र अंतिल ने बताया कि शुक्रवार को झगड़ा हुआ है। पीड़ित पप्पू ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी है। समालखा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ओर आरोपियों को दो घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
