CRIME

साइबर क्राइम : ऑन लाइन नौकरी का झांसा देकर 20 हजार की ठगी : पुलिस ने राशि रिफण्ड करवाई

jodhpur

जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की ग्रामीण पुलिस ने साइबर ठगी के एक प्रकरण में परिवादी को उसकी राशि को होल्ड करवा रिफंड करवाई है। शातिर ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 20 हजार 500 रूपए की ठगी की थी। मामला बोरूंदा थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि बोरूंदा निवासी रामभरोस के साथ यह ठगी हुई थी। उसे ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर शातिर ने 20500 ठगी की थी। बाद में उसने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण द्वारा राशि 20,500 रूपये होल्ड करवा दी। उसकी राशि बैंक खाते में रिफण्ड करवा दी गई। एसपी राममूर्ति के अनुसार साइबर सैल के उपाधीक्षक रतन सिंह के निकट सुपरविजन में साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व कांस्टेबल दयाल सिंह ने संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से बात कर राशि को रिफंड करवा दिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top