CRIME

युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

खूंटी-चाईबासा रोड से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

खूंटी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । खूंटी-चाईबासा रोड पर खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा के दीप मुंडा होटल के सामने एनएच 75 के पास से पुलिस ने रविवार को 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। मृतक के माथे पर गहरे जख्म के निशान हैं और काफी खून बह गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त अमरजीत चम्पिया, गांव महरौड़ा, थाना बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम के रूप में की गई है। शव के पास एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने मोबाइल के सिम कार्ड को निकालकर जब दूसरे फोन में लगाया तो उसके परिजनों से बात हो पाई। परिजनों ने फोन पर बताया कि मृतक का नाम अमरजीत चम्पिया है। अमरजीत वर्तमान में वह खूंटी की बारूडीह पंचायत के अनिगड़ा पीड़ीटोली में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ रिश्तेदारों के घर में रहता था।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा

Most Popular

To Top