
हाथरस, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस कोतवाली पुलिस ने जलेसर रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी से एक किन्नर के पास से 6 माह के बच्चे को शनिवार बरामद किया गया है। बच्चे का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी। उसने बताया कि एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। महिला ने बच्चे को किन्नर को सौंप दिया है और उसके साथ रहने लगी। बाद में उससे भी विवाद होने पर वह उसे भी छोड़कर चली गई। इस तरह से इस बच्चे के पिता का भी पता नहीं है।
हाथरस थाना प्रभारी ने बताया कि एक किन्नर के पास से मासूम बच्चे को बरामद किया गया है। बच्चे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया
जाएगा। समिति के निर्णय के आधार पर यह तय होगा कि बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
