पूर्व मेदिनीपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी-दो नंबर ब्लॉक के जनका इलाके में स्थित गोराहार सहकारी समिति के चुनाव को लेकर रविवार को भारी बमबाजी का आरोप सामने आया है। मौके से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थित गुंडों ने इलाके में लगातार बमबाजी की। यहां तक कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार अमृत पात्र के घर को निशाना बनाकर बम फेंके गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम बरामद कर लिया है। हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
खेजुरी-दो ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समुद्भव दास ने कहा, “उस इलाके में तो भाजपा का दबदबा है। दो बार के चुनाव में तो हम काम ही नहीं कर पाए। वही लोग दबंगई करके हमारे मतदाताओं को गाली-गलौज कर रहे हैं।”
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि सहकारी समिति के चुनाव में हालात इतने विस्फोटक हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनावों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
