Haryana

फरीदाबाद : पति द्वारा अपहृत महिला को पुलिस ने मथुरा से किया बरामद

गिरफ्तार किया गया सह आरोपी

फरीदाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । दो दिन पहले पति द्वारा अगवा की गई महिला को थाना सेंट्रल व अपराध शाखा ऊंचा गांव पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मथुरा से बरामद कर एक सह आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शैलेश कुमार निवासी सुभाष कॉलोनी ने थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया कि 27 जून को बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से लखन निवासी भुलवाना पलवल हथियार के बल पर जबरदस्ती उसकी बेटी को अगवा करके ले गया है। जिस पर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि महिला व आरोपी पति-पत्नी है, जिनका आपस में विवाद चल रहा है, दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और कोर्ट में भी तलाक का मामला चल रहा है। मामले की जांच अपराध शाखा की टीम द्वारा की गई। थाना सेंट्रल व अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज अगवा की गई महिला को मथुरा से बरामद किया है तथा सह आरोपी सुमित वासी होटल को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top