
चोर गिरोह के सरगना समेत 5 गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुगौली थाना क्षेत्र के होंडा एजेंसी से स्कूटी चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने सपहा घाट से चोरी की 6 स्कूटी के साथ तीन चोर को पकड़ा और इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार चोर गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करते हुए एक और स्कूटी बरामद किया।पकड़े गये चोरो की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के रंजन कुमार,अमित कुमार,तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया बगही बारी के रत्नेश कुमार,मो नेयाज और प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में अब तक 7 स्कूटी बरामद हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूटी चोरी मामले में मुख्य चोर अमित कुमार और रंजन कुमार है।थानाध्यक्ष ने बताया कि छपरा बहास पंचायत के सपहा सिकरहना नदी घाट से ग्रामीणों ने सूचना दी कि कई लड़के नई स्कूटी लेकर सपहा सिकरहना नदी घाट पर नाव से नदी पार कर रहे है।जब ग्रामीणों को शक हुआ तो लोगों ने स्कूटी सवार लड़को से पूछताछ की तो वे कुछ जवाब न देकर स्कूटी छोड़ भागने लगे। जिनमे से तीन को लोगों ने दबोच लिया जबकि दो भागने में सफल रहे।इसी बीच त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने एसआई शम्भू साह को पुलिस बल के साथ सपहा भेजा गया।जहाँ से पुलिस टीम ने तीनों चोरों को 6 स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मोतिहारी के होंडा कम्पनी के एजेंसी को इसकी सूचना दी गई।जहां से एजेंसी के प्रोपराइटर अरविंद सर्राफ और मैनेजर एस के पांडेय ने बताया कि सुबह जब गोदाम खोल कर देखा गया तो गोदाम के पीछे की दीवार में सेंध काटा हुआ पाया गया।जब वाहनों की गिनती की गई तब 9 स्कूटी और एक बाइक सहित कुल 10 वाहन गायब पाये गए।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है।जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि सभी चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
