
सिलीगुड़ी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चोरी, छिनतई और खोए हुए 86 मोबाइल बरामद कर असल मालिक को सौंप दिया है। प्रधान नगर थाने में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से थाना प्रभारी बीडी सरकार ने मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा। जिसके बाद महालया के दिन खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट आई। इस विषय पर प्रधान नगर थाना प्रभारी बीडी सरकार ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल ने विगत तीन महीने की जांच के बाद 86 मोबाइल बरामद किए। बरामद मोबाइल करीब 20 लाख रुपये से अधिक के हैं। जिन्हें आज एक कार्यक्रम के माध्यम से उसके मालिकों को सौंप दिया गया है। आम लोग अगर सतर्क और सावधान रहेंगे तो चोरी और छिनतई घटना में कमी आएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
