
सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 20 लाख रुपये के चोरी, छिनतई एवं गुम हुए 80 मोबाइल बरामद कर असली मालिकों को लौटा दिया है।
सिलीगुड़ी थाना, खालपाड़ा चौकी और पानीटंकी चौकी पुलिस ने जांच के दौरान विगत तीन महीनों में चोरी, छिनतई और खोए हुए कुल 80 मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को असली मालिकों को सौंप दिया। एसीपी रॉबिन थापा ने सिलीगुड़ी थाने में आयोजित एक कार्यकम के माध्यम से सभी को यह मोबाइल सौंपा। इस मौके पर एसीपी रॉबिन थापा ने आम लोगों को मोबाइल की सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की बात कही। उन्होंने कहा की जनता की सतर्कता से पुलिस का समय बचेगा और अपराध पर नियंत्रण भी होगा। उधर, पूजा से पहले खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। इसके लिए उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
