


धर्मशाला, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बीती रात तीन आरोपियों जिनमें एक महिला नशा तस्कर भी शामिल है, को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह तीनों ही एक अभ्यस्थ नशा तस्कर हैं और पहले भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन तीनों से अलग अलग मामलों में 20.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस थाना इन्दौरा में नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज किए हैं।
पहले मामले में पुलिस ने आरोपी कंसराज पुत्र चमन लाल निवासी तमौटा, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान गांव तमौटा में छापामारी के दौरान 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। उक्त आरोपी मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21-61-85 के तहत पांच वर्ष के कठोर कारावास व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। जोकि माननीय उच्च न्यायालय शिमला से जमानत पर रिहा है। इसके खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी के इंदौरा और पंजाब के मुकेरियां पुलिस थाना में 9 मामले दर्ज हैं।
इसी तरह दूसरे मामले में आरोपिता पल्लवी पुत्री जम्मो निवासी तमौटा, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान गांव तमौटा में छापामारी के दौरान 6.3 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
तीसरे मामले में आरोपी जनक राज पुत्र चमन लाल निवासी तमौटा, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान गांव तमौटा में छापामारी के दौरान 7.6 ग्राम चिट्टा व 10,500 रुपये नगद बरामद करने में सफलता हासिल की है। इसके खिलाफ नशा तस्करी के चार मामले पहले ही दर्ज हैं। पुलिस ने इन तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना इन्दौरा में दर्ज किया गया है।
उधर एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सफलता पुलिस की सतर्कता और पेशेवर कार्यशैली का प्रमाण है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नुरपुर का अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
