Uttrakhand

दिल्ली से हरिद्वार पहुंची बच्ची का पुलिस ने किया रेस्क्यू, परिजनों की तलाश जारी

रेस्क्यू की गयी बच्ची संरक्षण में

हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । एएचटीयू की टीम ने चेकिंग के दौरान एक नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू किया है। बच्ची परेशानी की अवस्था में गंगा किनारे गुमशुम बैठी थी। पुलिस ने बालिका को संरक्षण में भिजवाया है। पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है।

एएचटीयू के उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार के मुताबिक एएचटीयू की टीम चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान 15 वर्षिय बच्ची गुमशुम व परेशान अवस्था में अकेले गंगा घाट के किनारे बैठी दिखायी दी। शुरुआती पूछताछ में गोलमोल जवाब देने के बाद बच्ची ने बताया कि उसकी माता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है और वह अपने पिता के साथ रहती है। पिता से नाराज होकर वह बिना किसी को बताए रेल से दिल्ली से हरिद्वार आ गई थी।

बालिका की मानसिक स्थिति व सुरक्षा के दृष्टिगत उसे तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया। परीक्षण के बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां काउंसलिंग, विधिक कार्यवाही के बाद बालिका को संरक्षण दिलवाया गया। बालिका के परिजनों की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top