Haryana

गुरुग्राम: सोहना में पुलिस ने नशा तस्करों के ठिकानों पर मारे छापे

-पुलिस के घरों में तलाशी लेकर नशीले पदार्थ ढूंढे

गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोहना क्षेत्र के घरों में नशा बेचे जाने की सूचनाओं पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। कई घरों की तलाशी लेकर नशीले पदार्थ ढूंढे गए। वार्ड-10 के अंतर्गत पहाड़ कालोनी में यह अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार पहाड़ कालोनी में कुछ घरों में नशीले पदार्थ बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी को लेकर पुलिस ने घरों में छापेमारी करनी शुरू की। डॉग स्क्वॉयट की टीमें भी तलाशी अभियान में पहुंचीं। इस तलाशी अभियान में पुलिस के कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस अब यह कह रही है कि हो सकती है तलाशी अभियान के बारे में जानकारी मिलते ही नशीले पदार्थ वहां से लेकर नशा तस्कर फरार हो गए हों।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर-10 में नशे की बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कई घरों की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वार्ड पार्षद टेकचंद ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ कॉलोनी एक गरीब बस्ती है, जहां नशा तस्कर आसानी से युवाओं को अपने जाल में फंसाते हैं। पार्षद ने चिंता व्यक्त की कि नशे के कारण यहां के युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रखे जाएं, ताकि क्षेत्र को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top