CRIME

पुलिस की छापेमारी से गेस्ट हाउस में देह व्यापार का खुलासा,तीन पुरुष और 11 महिलाएं हिरासत में

पुलिस रेड गेस्ट हाउस

अयोध्या, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अयोध्या नगर कोतवाली के फतेगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक गेस्ट हाउस पर अचानक छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। खीर वाली गली स्थित राणी सती गेस्ट हाउस पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को मौके से तीन पुरुष और 11 महिलाएं मिलीं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

नगर कोतवाली और क्षेत्राधिकारी नगर की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि जिस गली में गेस्ट हाउस स्थित है, वह फतेहगंज चौकी के ठीक सामने है, और इस गेस्ट हाउस को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि फतेहगंज क्षेत्र के राणी सती गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई की गई। गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल सहित कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर अनैतिक देह व्यापार संचालित होता पाया गया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top