Jammu & Kashmir

सांबा: बलोल नाला में नशा तस्करों पर पुलिस का छापा, कई महिलाएं और पुरुष हिरासत में

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र के बलोल नाला में पुलिस ने आज नशाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 3 से 4 महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि ये लोग अवैध नशीले पदार्थों के लेनदेन में शामिल थे। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास हो रही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top