West Bengal

कलियाचक में पुलिस की छापेमारी, 413 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपित गिरफ्तार

कलियाचक से ब्राउन शुगर के साथ आरोपित गिरफ्तार

मालदा, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

मालदा जिला पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कलियाचक थाने की पुलिस ने मंगलवार को गंगानारायणपुर इलाके में छापेमारी कर मादक पदार्थ तस्करी के मामले को सामने लाया है ।

इस दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके के निवासी मदन मंडल (पिता–निबारण मंडल) को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 413 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसे आरोपित अपने कब्जे में रखे हुए था। अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग चालीस लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपित को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एक विशेष मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की अर्जी दाखिल की है, ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में जिले भर में विशेष अभियान और भी तेज किए जाएंगे ताकि समाज को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top