रुद्रप्रयाग, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपर उप निरीक्षक (वायरलेस) में नियुक्त रहे अपर उप निरीक्षक संजीव नयन जगूड़ी को पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस कार्मिकों ने अंतिम सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
बीते रविवार को जवाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। सोमवार को जिला चिकित्सालय में सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद अपर उप निरीक्षक संजीव नयन जगूड़ी का शव पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया। यहां, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे और अन्य पुलिस कार्मिकों ने अंतिम सलामी दी। साथ ही पुष्पचक्र और फूल-मालाओं अर्पित करते हुए श्रद्धाजलि दी। मातमी धुन के बीच पुलिस जवानों से हथियार झुकाकर अपर उप निरीक्षक रहे जगूड़ी को अंतिम यात्रा के लिए विदा किया।
मूल रूप से उत्तरकाशी जनपद के ग्राम पुरोला, थाना पुरोला के रहने वाले संजय नवीन जगूड़ी वर्ष २००९ में पुलिस विभाग की संचार शाखा में सहायक परिचालक के पद पर भर्ती हुये थे। वह, २०१४ से रुद्रप्रयाग जनपद में कार्यरत थे। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इस दुख की घटी में समस्त पुलिस विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है। कहा, कि विभागीय स्तर पर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएर्गी।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
