Haryana

हिसार में पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश: केके राव

परेड का निरीक्षण करते एडीजीपी केके राव, साथ हैं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।
परेड का निरीक्षण करते एडीजीपी केके राव, साथ हैं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।

शारीरिक एवं मानसिक फिट पुलिस बल ही प्रभावी कानून-व्यवस्था बनाने में सक्षम

हिसार, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव ने पुलिस कर्मियों को निर्धारित साप्ताहिक रेस्ट समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट पुलिस बल ही बेहतर और प्रभावी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम होता है। एडीजीपी केके राव सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी रोस्टर इस प्रकार तैयार करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक कर्मी को उसका साप्ताहिक अवकाश सुचारू रूप से मिलता रहे। परेड के दौरान उन्होंने पुलिस बल की ड्रिल, अनुशासन, ड्रेस, परेड की गुणवत्ता एवं फील्ड तैयारियों का विस्तार से निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भी मौजूद रहे।निरीक्षण उपरांत एडीजीपी केके राव ने दरबार लगाया, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा उठाए गए मुद्दों, समस्याओं और मांगों को सुना गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों के शीघ्र व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का कल्याण और मनोबल बढ़ाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि हिसार पुलिस बल अनुशासन, मर्यादा और जनता के प्रति समर्पण की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। हम अपने प्रत्येक पुलिस कर्मी को बेहतर कार्य परिस्थितियां, समय पर अवकाश और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं। परेड और दरबार के माध्यम से हम न केवल प्रशिक्षण को मजबूत करते हैं बल्कि कर्मियों की वास्तविक जरूरतों को भी जानकर उनका समाधान सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यक्षमता तभी बढ़ती है जब प्रत्येक जवान शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से संतुलित और प्रशासनिक रूप से समर्थ महसूस करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर